भारतीय बाजार में ATV निर्माता Polaris ने अपना सबसे पहला स्पोर्ट्समैन 570 ट्रैक्टर (Sportsman 570 Tractor) लॉन्च कर दिया है. यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि यह कॉम्पैक्ट साइज और रोड-लीगल वाहन है. कंपनी की मानें, खेतों में मशीनों के इस्तेमाल के लिए Polaris Sportsman 570 ट्रैक्टर को लॉन्च किया गया है.
यह काफी तेज 4 व्हील ड्राइव वाहन है, जो आसानी से उबड़-खाबड़ जमीन और पत्थरों को संभालने में सक्षम है. बता दें कि यह ट्रैक्टर काफी उंचे ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लॉन्च हुआ है.
Polaris Sportsman 570 ट्रैक्टर की जानकारी
इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 567cc का इंजन दिया है. यह इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 4WD फीचर्स के आया है. इसके इंजन का वजन 810 किलोग्राम और पावर 34 hp की है. इसको खासकर कृषि क्षेत्र के लिए लॉन्च किया गया है. कंपनी इस ट्रैक्टर को लॉन्च करने के साथ-साथ टी प्लांटेशन, ऑर्चर्ड फार्मिंग और अन्य किस्म के कृषि कार्यों को भी लक्षित कर रही है.
Polaris Sportsman 570 ट्रैक्टर की विशेषताएं
इस ट्रैक्टर की विशेषताओं की बात करें, तो कंपनी ने इसको कई एडवांस विशेषताओं के साथ पेश किया है. यह ट्रैक्टर अपनी खासियतों की वजह से फार्म टेक्नोलॉजी की क्वालिटी में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है. बता दें कि जिन जगहों पर बड़े टैक्टर नहीं जा सकते हैं, वहां यह ट्रैक्टर आसानी से जा सकता है. इसमें पोलारिस की ऑफ-रोडिंग की क्षमता है, इसलिए यह किसी भी जगह पर भार लेकर जा सकता है. इसके अलावा खेती में किसानों को अतिरिक्त लाभ और फसल की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा. स्पोर्ट्समैन 570 ट्रैक्टर राइडर से प्रेरित है. इसको काफी विस्तृत और विविध किस्म के इलाकों में आसानी से ले जाया सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: कृषि वैज्ञानिक सलाह: किसान खेतों में न होने दें जलभराव, सुरक्षित रहेगी फसल
Polaris Sportsman 570 ट्रैक्टर की कीमत
Polaris ने इस ट्रैक्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये तय की है. कंपनी ने इसको लॉन्च करते समय 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है.
Share your comments