नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) की चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 27 लाख टन बिक्री रिकॉर्ड की गयी. जिसकी उर्वरक बिक्री पिछले वित्त वर्ष अप्रैल-सितंबर की अवधि में 21.62 लाख टन रही. एनएफएल ने कहा कि, "पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए, एनएफएल ने खरीफ 2019 (अप्रैल-सितंबर) सीजन के दौरान 27 लाख टन उर्वरक की बिक्री प्राप्त की है, जोकि एक साल पहले की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा हुई है.
यूरिया की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की उक्त अवधि में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उत्तर प्रदेश की कंपनी ने कहा कि यह जून-जुलाई, 2019 के दौरान विजईपुर इकाई में यूरिया के कम उत्पादन के बावजूद 1.22 लाख टन उत्पादन हासिल किया गया है. कंपनी ने लगभग 5.73 लाख टन डीएपी, पोटाश (एमओपी), एनपीके उर्वरक और पानी में घुलनशील उर्वरक का आयात किया और जो सभी घरेलू बाजार में बेचे जा रहे हैं.
ऐतिहासिक बिक्री के आंकड़ों पर बात करते हुए, एनएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने कहा, "कंपनी ने इस खरीफ मौसम में सभी प्रकार के उर्वरकों को बड़ी मात्रा में बाजार में उतारा है. चालू वर्ष का खरीफ मौसम पिछले महीने समाप्त हुआ. जोकि आमतौर पर जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होता है. ये गर्मियों की फसल के लिए तैयार है और अगले महीने से बाजार में आ जाएगा.
Share your comments