अमेरिका की दिग्गज कृषि रसायन कंपनी मोनसेंटो अपने एक उत्पाद को लेकर क़ानूनी पचड़े में फास गयी. अमेरिका के एक व्यक्ति ने कंपनी के कृषि रसायन उत्पाद राउंडअप को लेकर कंपनी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर दी. कंपनी पर केस दर्ज करने वाले व्यक्ति का कहना है की उसको कंपनी के इस कृषि के संपर्क में आने से कैंसर हो गया है जिससे वो मौत से जूझ रहा है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार 46 वर्षीय ड्वेन जोन्सन के वकील टिमोथी लिटजेंबर्ग का कहना है कि उनके मुवक्किल को राउंडअप के संपर्क में आने से कैंसर हो गया है. साल 2012 में ड्वेन जॉनसन ने एक स्कूल में राउंडअप का इस्तेमाल किया था. साल 2014 में जॉनसन को कैंसर से पीड़ित होने का पता चला. राउंडअप का बड़े पैमाने पर अमेरिका में प्रयोग होता है. इसकी वजह से वो काम करने में असमर्थ हो गए. जॉनसन के इस मामले में तेजी से सुनवाई की जा रही है. टिमोथी का कहना है कि मोनसेंटो के खिलाफ अमेरिकी अदालत में कई मुकदमें चल रहे हैं, जिनमें से कई की पैरवी वो खुद भी कर रहे हैं. टिमोथी का कहना है कि राउंडअप में ग्लाईफोसेट का इस्तेमाल होता है जिसे कैंसर का कारण माना जाता है.
Share your comments