1. Home
  2. कंपनी समाचार

ट्रैक्टर की सर्विस करवाने पर मैसी फ़र्ग्यूसन 25% छूट के साथ दे रही कई आकर्षक ऑफर्स

खेत की जुताई, रोपाई, बुवाई, सिंचाई, छिड़काव और फसलों की कटाई-ढुलाई आदि के लिए वैसे तो अनेक कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमें ट्रैक्टर एक ऐसा प्रमुख कृषि यंत्र है, जिसकी मदद से सभी कृषि कार्यों को करना बेहद आसान हो जाता है। गौरतलब है कि ट्रैक्टर कई प्रकार के छोटे-छोटे उपकरणों से मिलाकर बनाया जाता है, जिनका विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। अगर इनका रखरखाव ठीक से नहीं होता है,

KJ Staff
tafe
MF Service Utsav

खेत की जुताई, रोपाई, बुवाई, सिंचाई, छिड़काव और फसलों की कटाई-ढुलाई आदि के लिए वैसे तो अनेक कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमें ट्रैक्टर एक ऐसा प्रमुख कृषि यंत्र है, जिसकी मदद से सभी कृषि कार्यों को करना बेहद आसान हो जाता है। गौरतलब है कि ट्रैक्टर कई प्रकार के छोटे-छोटे उपकरणों से मिलाकर बनाया जाता है, जिनका विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। अगर इनका रखरखाव ठीक से नहीं होता है, तो कृषि कार्यों करने के दौरान काफी दिक्कते होती हैं। जैसे, ट्रैक्टर की दक्षता में कमी आना, अधिक ईंधन लगना, तेल का लीकेज होना आदि। इन्हीं सभी बातों के मद्देनजर खरीफ फसल की कटाई के उपरांत और रबी फसल की बुवाई से पूर्व किसानों के लिए ट्रैक्टर की सर्विस करवाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप किसान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है!

किसानों को मिलेंगे आकर्षक उपहार

अग्रिम ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE अपने Massey Ferguson ट्रैक्टर के ग्राहकों के लिए इस साल ‘मैसी सर्विस उत्सव’ लेकर आई है। इस उत्सव में किसान अपने ट्रैक्टर की सर्विस कम कीमत में आसानी से करवाने के साथ ही कई आकर्षक उपहार और कूपन  भी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर की सर्विस करवाने पर मिलेगी 25% तक की छूट

अगर आप मैसी फ़र्ग्यूसन के ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं तो आप ‘मैसी सर्विस उत्सव’ में कई तरह के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको अपने मैसी ट्रैक्टर की सर्विस करवाने पर 25% तक की छूट मिलेगी। साथ ही, पॉवरवेटर के पार्ट और ऑयल पर भी आकर्षक ऑफर  मिलेगा। इसके अलावा, फ्री में वॉशिंग कूपन भी मिलेगा।

‘मैसी सर्विस उत्सव’ का किसानों को कैसे मिलेगा फायदा

TAFE कंपनी द्वारा दिये जा रहे इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ लेने के लिए किसान मैसी सर्विस के टॉल-फ्री नंबर 1800-425-9797 पर कॉल या अपने नजदीकी टैफेमैसी फ़र्ग्यूसन डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान Massey Care ऍप: masseycare.masseyfergusonindia.com पर विजिट कर अपनी भाषा में 'मैसी केयर' ऐप का भी इस्तेमाल कर मैसी सर्विस उत्सव समेत सभी आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

मैसी फ़र्ग्यूसन देती है बेहतर सर्विस

‘मैसी सर्विस उत्सव’ के तहत मैसी फ़र्ग्यूसन का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम पैसे में बेहतर सर्विस देकर अधिकतम लाभ पहुंचाना है। मैसी फ़र्ग्यूसन के देशभर में तकरीबन 3,500 प्रशिक्षित मैकेनिक हैं, जो अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एवं कुशल होने के साथ ही बेहतर सर्विस देने के लिए हमेशा तत्पर हैं। इसके अलावा मैसी फ़र्ग्यूसन "डोर-स्टेप सर्विस" की भी सुविधा मुहैया करवाती है।

मैसी सर्विस उत्सव में ट्रैक्टर की सर्विस करवाने के फायदे

अगर आप ‘मैसी सर्विस उत्सव’ में ट्रैक्टर की सर्विस करवाते हैं तो सर्विस पर 25% तक की छूट मिलने के साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, सर्विस करवाने से आपके ट्रैक्टर की लाइफ और रिसेल वैल्यू भी बढ़ती है। 

मैसी सर्विस उत्सव का किसान उठाएं पूरा फायदा

आज के दौर में प्रायः सभी कृषि कार्य ट्रैक्टर की सहायता से करना ही संभव है, जैसे जुताई, बुवाई, सिंचाई, कटाई, मड़ाई एवं भंडारण आदि। ऐसे में ट्रैक्टर की रख-रखाव ठीक तरह से करने के साथ ही सही समय पर सर्विस करवाना भी बेहद जरूरी है, ताकि वह खेतों में बिना किसी रुकावट के अच्छी परफॉर्मेंस दे सके। तो देर किस बात की, आज ही ‘मैसी सर्विस उत्सव’ के तहत ट्रैक्टर की सर्विस पर 25% तक की छूट और आकर्षक ऑफर का लाभ पाने के लिए अपने मैसी ट्रैक्टर की सर्विस करवाइए और टैफे की शानदार सर्विस का अनुभव लीजिए।

English Summary: Massey Ferguson offers 25% discount on tractor service Published on: 04 November 2020, 03:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News