महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जो भारत में ही नहीं विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रही है। ट्रैक्टर, कृषि ऑटोमोटिव और भी अन्य क्षेत्रों में महिंद्रा कार्य कर रही है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कंपनी सही दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी में और कदम बढ़ाते हुए महिंद्रा ने ई-अल्फा के नाम से अपना ई-ऑटो लांच किया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत सहित कई देश ने ई-कार और अन्य वाहनों के जरिए 2030 तक पूरी तरह से मार्केट में कब्जा करने की तयारी में हैं । ऐसे में महिंद्रा ने एक कदम आगे बढ़ा लिया। महिंद्रा द्वारा लांच किए गए ई-अल्फा को ड्राइवर सहित 5 सीटर बनाया गया है।
यह एक बार फुल चार्ज होने पर 84 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कार्य करती है। फिलहाल इस ई-ऑटो को दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता में उतारा गया है इसी के साथ इसको अन्य शहरों में भी उतारने की तैयारी चल रही है। फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,12000 रूपए है। शहरी क्षेत्रों के साथ यह ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाभकारी सिद्ध होगा।
Share your comments