MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. कंपनी समाचार

ACE ने 60 हार्स पावर में लॉन्च किया ACE DI 6565 AV ट्रैक्टर, जानें प्रमुख विशेषताएं और फायदे

ACE Launches New Tractor: एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (ACE) ने आज अपने नवीनतम 60 हार्सपावर ट्रैक्टर, ACE DI 6565 AV, को अलीगढ़ में भव्य समारोह के साथ लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में एक नई क्रांति लाने की क्षमता रखता है.

मोहित नागर
60 एचपी में लॉन्च हुआ ACE का नया ट्रैक्टर (Picture Credit - Action Construction Equipment Limited)
60 एचपी में लॉन्च हुआ ACE का नया ट्रैक्टर (Picture Credit - Action Construction Equipment Limited)

Launch New ACE Tractor: भारत की सबसे बड़ी क्रेन निर्माता कंपनी, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (ACE) ने आज यानी गुरुवार 27 जून 2024 को अपने नवीनतम 60 हार्सपावर ट्रैक्टर, ACE DI 6565 AV, को अलीगढ़ में भव्य समारोह के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को भारत टर्म 4 मानकों के तहत अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए निर्मित किया है, जो कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में एक नई क्रांति लाने की क्षमता रखता है.

ACE 6565 AV की प्रमुख विशेषताएं

उन्नत तकनीक

ACE 6565 AV को भारत टर्म 4 मानकों के अनुरूप नवीनतम तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल और उच्च प्रदर्शन वाला है.

कम वाइब्रेशन और शोर

इस ट्रैक्टर में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे इसका संचालन कम वाइब्रेशन और कम शोर के साथ होता है.

बेहतर ईंधन दक्षता

यह ट्रैक्टर बेहतर डीजल माइलेज प्रदान करता है, जिससे ईंधन की लागत में कमी आती है.

 

ACE Launches New Tractor in Aligarh
ACE Launches New Tractor in Aligarh

उच्च टार्क

60 हार्सपावर की श्रेणी में यह ट्रैक्टर उच्च टार्क प्रदान करता है, जो इसे अधिक शक्तिशाली बनाता है.

किफायती मेंटेनेंस

ACE 6565 AV का मेंटेनेंस अन्य ट्रैक्टरों की तुलना में किफायती है, जिससे किसानों और भाड़े का काम करने वाले व्यसायियों को आर्थिक लाभ होता है.

ये भी पढ़ें: Mahindra Tractors ने मध्य प्रदेश में लॉन्च किया लाइटवेट OJA 2121 4WD ट्रैक्टर, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

कार्यक्रम में मौजूद रहें अतिथि

इस कार्यक्रम में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र खनेजा, जोनल हेड मनीष दीक्षित, उत्तर प्रदेश पश्चिम के हेड सुशील कौशिक, सर्विस डिपार्टमेंट से बिस्वाजीत चटर्जी और हरीश अग्रे, आर एंड डी डिपार्टमेंट से अशोक कुशवाहा और राजेश कुमार तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के डीलर्स  और उत्तर प्रदेश के स्टॉकिस्ट जट्टारी ऑटोमोबाइल से रमेश गोयल और पंकज गोयल शामिल रहे. कंपनी के सर्विस अधिकारियों ने ट्रैक्टर की सर्विस संबंधी विशेषताओं पर विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा, कंपनी के आर एंड डी अधिकारियों ने नवीनतम तकनीक के बारे में डीलर्स और ग्राहकों को अवगत कराया.

मल्टीटास्किंग ट्रैक्टर

इस कार्यक्रम में उपस्थित डीलर्स और ग्राहकों को ACE 6565 AV की सभी विशेषताओं से अवगत कराया गया. यह ट्रैक्टर न केवल कृषि कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा, बल्कि निर्माण और अन्य औद्योगिक कार्यों में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.

English Summary: launches ACE DI 6565 AV tractor in 60 hp range features new ace tractor Published on: 27 June 2024, 02:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News