1. Home
  2. कंपनी समाचार

भारत में लॉन्च इन चार बाइक्स का नहीं है कोई जवाब, जानें फीचर्स और कीमत

भारतीय बाजार में कई रेट्रो बाइक्स मौजूद है और आने वाले दिनों में कई लॉन्च होने वाली है. हाल ही में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने H'ness CB 350 क्रूजर बाइक लॉन्च की है. माना जा रहा है इसकी टक्कर Royal Enfield 350 और Jawa Perak से होनी वाली है. वहीं, Benelli Imperiale 400 को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं चारों बाइक्स के फीचर्स और कीमत.

अभिषेक सिंह
honda

भारतीय बाजार में कई रेट्रो बाइक्स मौजूद है और आने वाले दिनों में कई लॉन्च होने वाली है. हाल ही में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने H'ness CB 350 क्रूजर बाइक लॉन्च की है. माना जा रहा है इसकी टक्कर Royal Enfield 350 और Jawa Perak से होनी वाली है. वहीं, Benelli Imperiale 400 को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं चारों बाइक्स के फीचर्स और कीमत.

Royal Enfield 350

भारतीयों की हमेशा से पसंद Royal Enfield बाइक्स रही है. लगभग हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास Royal Enfield की बाइक हो. Royal Enfield 350 की BS6 बाइक भी आ चुकी है. यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है. बुलेट 350 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ कम्प्लायंट 346cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250rpm पर 19.3PS का पावर और 4000rpm पर 28Nm टॉर्क छोड़ता है. फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक हैं. बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है.

bullet

Honda H'Ness

जपान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Honda ने Honda H'ness CB 350 मोटरसाइकिल लॉन्च की है. इसकी तुलना Royal Enfield की बुलेट से की जा रही है. इसमें 400cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.8 PS पर 5500 rpm और 30 Nm टॉर्क छोड़ता है. बाइक के फ्रंट में राउंडेड हेडलैंप दिया गया है, जो LED यूनिट है. यह बाइक 6 कलर ऑप्शन में आएगी. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये है.

Jawa Perak

Jawa Perak बेहतरीन बाइक्स में से एक है. इसमें 334cc का इंजन दिया गया है, जो 30 Bph की पावर और 31 Nm का टॉर्क छोड़ता है. Perak में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक्स 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा. इसकी कीमत 1.95 लाख रुपये है.

Benelli Imperiale 400

Benelli Imperiale 400 BS6 मानक उत्सर्जन पर आधारित रेट्रो लुक वाली बाइक है. यह सिल्वर, रेड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसमें  374cc का सिगंल सिलेंडर इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 21 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 29 Nm का टॉर्क छोड़ता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है.

English Summary: Know price and Specifications of Royal Enfield 350, Honda Highness CB 350, Jawa Perak and Benelli Imperiale 400 Published on: 16 October 2020, 06:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News