1. Home
  2. कंपनी समाचार

ये 5 गाड़ियां माइलेज में हैं सबसे बेस्ट

इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में भारी मांग के बावजूद अधिक माइलेज की गाड़ियों की बिक्री ने धमाल मचा रखा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोग अधिक माइलेज देने वाली गाड़ी खरीद रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अधिक माइलेज वाली गाड़ियां बाजार में उतार रही है. पांच नवंबर को Hyundai i20 की तीसरी पीढ़ी बाजार में लॉन्च होने जा रही है,

अभिषेक सिंह
car

इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में भारी मांग के बावजूद अधिक माइलेज की गाड़ियों की बिक्री ने धमाल मचा रखा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोग अधिक माइलेज देने वाली गाड़ी खरीद रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अधिक माइलेज वाली गाड़ियां बाजार में उतार रही है. पांच नवंबर को Hyundai i20 की तीसरी पीढ़ी बाजार में लॉन्च होने जा रही है, जिसकी टक्कर Baleno, Altroz और Jazz से है. तो आइए जानते हैं इन सभी गाड़ियों की माइलेज और कीमत

Hyundai i20

नई Hyundai i20 पांच नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. यह मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वैरियंट में आ रही है. इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल, 1.5-लीटर का डीजल और 1.0-लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका 1.2 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 20.28 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी, जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा. नई Hyundai i20 की कीमत 6 से 10 रुपये के बीच हो सकती है.

polo

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल इंजन में आता है. इसका पेट्रोल इंजन 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 25.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये तक है.

Maruti Baleno

भारतीय ऑटो मोबाइल कंपनी Maruti Baleno में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन और रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन 23.87 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देता है, जबकि रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. Maruti Baleno की एक्स शोरूम कीमत 5.63 लाख रुपये से लेकर 8.96 लाख रुपये है.

Honda Jazz

Honda Jazz में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जैज 16.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ 17.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख से लेकर 9.73 लाख रुपये तक है.

Volkswagen Polo

Volkswagen की हैटबैक पोलो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह 18.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. पोलो ऑटोमैटिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ 16.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.87 लाख से लेकर 9.67 लाख रुपये तक है.

English Summary: know Mileage and price of New Hyundai i20, Tata Altroz, Maruti Baleno, Honda Jazz, Volkswagen Polo Published on: 04 November 2020, 11:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News