कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री 48.8% बढ़कर जनवरी 2021 में 9,021 हो गई. जनवरी के महीने में कंपनी की यह अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. वहीं जनवरी 2020 में, कंपनी ने 6,063 ट्रैक्टर बेचे थे.
गौरतलब है कि जनवरी 2021 में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 8, 510 ट्रैक्टरों में दर्ज की गई थी, जो कि 45.6% की वृद्धि थी. जनवरी 2020 में बिक्री 5,845 ट्रैक्टर थी. वहीं, जनवरी 2021 में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री में 511 ट्रैक्टर दर्ज किए गए, जिसमें वृद्धि में 134.4% की वृद्धि हुई. वहीं जनवरी 2020 में, यह सिर्फ 218 ट्रैक्टर था.
यह खबर भी पढ़ें : Escorts ने पेश किया देश का पहला हाईब्रिड ट्रैक्टर, इसके फिचर जानकर उड़ जाएंगे होश
घरेलू या निर्यात स्तर पर एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ने से पता चलता है कि ट्रैक्टर बाजार मजबूत हो रहा है. ट्रैक्टरों की आपूर्ति सामान्य हो रही है और मांग को पूरा करने के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार के गतिरोध की उम्मीद नहीं है. हालांकि महंगाई अभी भी एक चिंता का विषय है.
Share your comments