Escorts Kubota Tractor Sales Report July 2024: इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपनी जुलाई 2024 की बिक्री के आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए है. इस माह कंपनी का काफी अच्छा खासा प्रदर्शन रहा है. Escorts Kubota ने जुलाई 2024 में पिछले साल के जुलाई माह के मुकाबले अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री की है. कंपनी द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बिक्री में 3.6 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
आइये कृषि जागरण के आर्टिकल में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की जुलाई 2024 में हुई ट्रैक्टरों की बिक्री के आकड़ों को विस्तार से जानें.
घरेलू बिक्री में 3.6% ग्रोथ
एस्कॉर्ट्स कुबोटा की इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जुलाई 2024 में अपने ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. जुलाई 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने 5,346 ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,161 ट्रैक्टरो को भारतीय मार्केट में बेचा गया था.
ये भी पढ़ें: अपनी फसल के लिए भारतॲग्री के कृषि डॉक्टर द्वारा समझाए गए सबसे अच्छे खरपतवारनाशक का करें चयन
निर्यात बिक्री में 3.4% वृद्धि
कंपनी द्वारा जारी किए आकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जुलाई 2024 की निर्यात बिक्री में 3.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने जुलाई 2024 में 423 ट्रैक्टरों को निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 409 यूनिट्स को भारत से बाहर बेचा गया था.
कुल बिक्री में 3.6% की बढ़त
अगर हम एस्कॉर्ट्स कुबोटा की जुलाई 2024 में हुई कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने जुलाई माह में कुल बिक्री यानी घरेलू + निर्यात बिक्री में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने जुलाई 2024 में 5,769 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि जुलाई 2023 में 5,570 ट्रैक्टर्स की बिक्री की गई थी.
Share your comments