1. Home
  2. कंपनी समाचार

Tractor Domestic Sales Report: इन ट्रैक्टर कंपनियों की वित्तीय वर्ष की सेल रिपोर्ट, जानें इस बार बेचे गए कितने ट्रैक्टर

किसानों को कई तरह के कृषि उपकरण/कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने वाली ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों की वित्तीय वर्ष 2019-20 में ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री (domestic tractor sale) की बात करें तो इसमें गिरावट पाई गई है. इसी संबंध में आज हम आपके साथ कई बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों के साथ बाकी कंपनियों का डोमेस्टिक सेल्स डाटा भी साझा करने जा रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि इनके प्रोडक्ट्स की बिक्री का FY- 2019-20 में क्या स्टेटस रहा. इनमें Sonalika tractors, Mahindra tractor, Escorts tractors, TAFE Group और New Holland Tractors जैसे दिग्गज ब्रांड भी शामिल हैं.

सुधा पाल
Agriculture Equipments
Agriculture Equipments

किसानों को कई तरह के कृषि उपकरण/कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने वाली ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों की वित्तीय वर्ष 2019-20 में ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री (domestic tractor sale) की बात करें तो इसमें गिरावट पाई गई है.

इसी संबंध में आज हम आपके साथ कई बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों के साथ बाकी कंपनियों का डोमेस्टिक सेल्स डाटा भी साझा करने जा रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि इनके प्रोडक्ट्स की बिक्री का FY- 2019-20 में क्या स्टेटस रहा. इनमें Sonalika tractors, Mahindra tractor, Escorts tractors, TAFE Group और New Holland Tractors जैसे दिग्गज ब्रांड भी शामिल हैं.

महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra tractor)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के तहत भारत में अव्वल नंबर पर जानी जाने वाली Mahindra tractors कंपनी की बिक्री वित्तीय वर्ष 2019-20 में घटी है. पिछले साल जहां यह 3,167, 742 यूनिट्स थी,वहीं अब 291,901 यूनिट्स हो गयी है.

टैफे (TAFE)

Tractors And Farm Equipment Limited यानी TAFE भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों की लिस्ट में शुमार है. एक साल पहले की तुलना में टैफे ग्रुप में भी FY20 में गिरावट दर्ज की गयी है. डोमेस्टिक सेल की बात करें तो जहां कंपनी ने FY19 में ट्रैक्टर की 144693 यूनिट्स अपने नाम की थीं, वहीं FY20 में यह केवल 120151 यूनिट्स ही रह गयीं.

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर (Escorts tractor)

Escorts tractors की बात करें तो घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 11.64% की गिरावट दर्ज की गयी है. जहां पिछले वित्तीय वर्ष FY 2019 में कम्पनी ने ट्रैक्टर की 93087 यूनिट्स बेची थीं, वहीं इस बार यानी FY 2020 में 82252 ट्रैक्टर यूनिट्स ही बिकीं.

सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika tractor)

Sonalika tractors ने वित्तीय वर्ष 2020 में घरेलू बिक्री 82959 इकाई की थी जबकि एक साल पहले यानी वित्तीय वर्ष FY 2019 में यह बिक्री 95976 यूनिट ट्रैक्टर्स की थी. ऐसे में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर की बिक्री में लगभग 13.56% गिरावट है.

जॉन डियर (John Deere)

John Deere Tractor कंपनी की पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा यानी 3.5% बाजार में हिस्सेदारी रही है. अपने शानदार DOMESTIC SALE के साथ वित्तीय वर्ष 2020 में जॉन डियर ने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 0.28% की वृद्धि लायी है. इसके साथ ही कंपनी ने 9.64% मार्किट शेयर के साथ सफलता हासिल की है. पिछले साल की मुकाबले 1% की ग्रोथ देखी गयी है.

कुबोटा ट्रैक्टर्स (Kubota Tractor)

Kubota Tractors ने इस बार सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए वित्तीय वर्ष 2019-2020 में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है. इस बार कंपनी ने 12924 ट्रैक्टर यूनिट्स बेचीं, तो वहीं वित्तीय वर्ष 2018-2019 में यह 10876 यूनिट्स ही थीं. इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1.82% की हिस्सेदारी हासिल की है.

केस न्यू हॉलैंड (New Holland Tractor)

वित्तीय वर्ष 2020 में New Holland Tractors की घरेलू बिक्री में भी 14.43% की गिरावट दर्ज की गयी. इस बार New Holland ने जहां 26747 यूनिट्स ही बेचे, तो वहीं FY 2019 में यह 31256 यूनिट्स बेचे.

VST शक्ति (VST Shakti)

वित्तीय वर्ष 2018-2019 में VST Shakti की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री जहां 7570 यूनिट्स थी, वहीं घटकर यह वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 6703 यूनिट्स ही रह गयी.

इंडो फार्म ट्रैक्टर (Indo Farm Tractor)

पिछले वित्तीय वर्ष Indo Farm Tractor की सेल यूनिट जहां 3158 थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष यह 2875 यूनिट्स में ही सिमट गयी. इस तरह लगभग 8.96% की गिरावट बिक्री में पायी गयी है.

कैप्टन ट्रैक्टर्स (Captain Tractor)

इस बार Captain Tractors ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर बिक्री में 5.57% की बढ़ोतरी हासिल की. शेयर बाजार में यह कंपनी 0.44% की हिस्सेदारी रखती है.

English Summary: domestic sale report of fy 2019-2020 of top tractor companies Published on: 22 April 2020, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News