1. Home
  2. कंपनी समाचार

दिवाली से पहले घर ले आएं 90kmph का माइलेज देने वाली सबसे सस्ती बाइक, कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

इस वक्त सभी लोग दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं. त्योहार के इस सीजन में कई लोग कार या बाइक ज़रूर खरीदते हैं. अगर आप भी दिवाली से पहले एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी. आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT100 की जानकारी देने वाले हैं,

कंचन मौर्य
bajaj bike

इस  वक्त सभी लोग दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं. त्योहार के इस सीजन में कई लोग कार या बाइक ज़रूर खरीदते हैं. अगर आप भी  दिवाली से पहले एक नई बाइक  खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह  खबर आपके बहुत  काम आएगी. आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT100 की जानकारी देने वाले  हैं, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 50 हजार रुपए से भी कम है. खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को जबरदस्त माइलेज भी मिल रहा है. आइए आपको इस बाइक की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं. इसके बाद आप खुद तय करना कि  आप Bajaj CT100 खरीदना चाहते हैं या नहीं. 

bike

Bajaj CT100 की विशेषताएं

  • इसमेंताकत के लिए 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है.

  • इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9 PS की मैक्सिमम ताकत और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

  • इसके अलावासभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं.

  • इसकेफ्रंट में 125 मिलीमीटर ट्रैवल, हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.

  • इस बाइक केरियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल, SNS सस्पेंशन दिया है.

  • अगरब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है.

  • इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है.

  • इसमेंसुरक्षा के लिए रियर में CBS फीचर दिया गया है.

  • इस बाइक कीलंबाई- 1945 मिलीमीटर, चौड़ाई- 752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1072 मिलीमीटर है.

  • इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है, तो वहींग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर है.

  • इसका कर्ब वजन 115 मिलीमीटर का है.

  • दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

  • इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है.

Bajaj CT100 की कीमत

इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम में  शुरुआती कीमत 44 890 रुपए है, जो कि इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 51,802 रुपए तक जाती है.

English Summary: Buy Bajaj CT100 bike before Diwali, price less than 50 thousand rupees Published on: 27 October 2020, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News