1. Home
  2. कंपनी समाचार

अर्किवो ने नागपुर में भव्य लॉन्च के साथ महाराष्ट्र बाजार में रखा दमदार कदम

अर्किवो के महाराष्ट्र में भव्य लॉन्च कार्यक्रम में राज्य के कई जिलों से चैनल पार्टनर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साथ ही प्रमुख कृषि क्षेत्रों के महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हुए

KJ Staff
Arqivo enters Maharashtra market
Arqivo, Tagros Chemicals' new agrochemical brand, launched in Maharashtra with a grand event in Nagpur on June 20, 2025.

टैग्रोस केमिकल्स (Tagros Chemicals) की सहायक कंपनी अर्किवो (Arqivo) ने 20 जून 2025 को नागपुर में आयोजित एक भव्य और जोशपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र के एग्रोकेमिकल बाजार में अपनी आधिकारिक एंट्री की घोषणा की. यह आयोजन न केवल एक लॉन्च कार्यक्रम था, बल्कि यह किसानों, डीलर्स और उद्योग विशेषज्ञों के साथ भविष्य की साझेदारी की मजबूत नींव रखने का भी प्रतीक था.

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सभी प्रमुख जिलों से सैकड़ों चैनल पार्टनर्स और वितरकों ने भाग लिया, जिससे इस मौके की भव्यता और महत्व और भी बढ़ गया.

किसान-केंद्रित नवाचार और टिकाऊ खेती की दिशा में प्रतिबद्धता

इस अवसर पर अर्किवो  के वरिष्ठ नेतृत्व - टैग्रोस के प्रेसिडेंट और अर्किवो के डायरेक्टर जोबी ईपेन, CEO राधा कृष्णा, वाइस प्रेसिडेंट मलाकजप्पा सरवाड, और स्ट्रैटेजी और प्लानिंग मैनेजर साई गौतम सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे.

जोबी ईपेन ने अपने संबोधन में कहा कि अर्किवो  का उद्देश्य किसानों के लिए विश्व-स्तरीय, नई तकनीक आधारित कृषि रसायनों को लाना है जो न केवल अधिक प्रभावी हों, बल्कि जलवायु परिवर्तन और मिट्टी की बिगड़ती गुणवत्ता जैसी समस्याओं का समाधान भी प्रदान करें.

उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि अर्किवो  एक नई पीढ़ी की कंपनी है, इसलिए इसमें शुरू से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया गया है, जिससे कंपनी की नीति, संचालन और कृषि समाधान में गहरी पारदर्शिता और दक्षता आएगी.

The vibrant event brought together an extensive network of channel partners from across the state,
The vibrant event brought together an extensive network of channel partners from across the state,

AI और किसानों की भागीदारी से होगा परिवर्तन

ईपेन ने कहा कि अर्किवो  किसानों से सीधे जुड़ने, फील्ड स्तर पर परीक्षण और प्रशिक्षण देने और AI आधारित टूल्स की मदद से प्राकृतिक संसाधनों की बचत करते हुए खेती को आसान और टिकाऊ बनाने की दिशा में काम कर रही है.

जल्द ही अर्किवो  अपने डीलर्स और वितरकों के लिए AI-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करेगी, जिसमें उन्हें डिजिटल रूप से किसानों को सहायता देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

The launch event saw strong participation from channel partners across various districts of Maharashtra, along with key stakeholders from major agricultural regions.
The launch event saw strong participation from channel partners across various districts of Maharashtra, along with key stakeholders from major agricultural regions.

टैग्रोस केमिकल्स - एक विश्वस्तरीय नाम

1992 में स्थापित टैग्रोस, चेन्नई में स्थित है और इसकी उपस्थिति दुनिया के 90 से अधिक देशों में है. कंपनी के पास गुजरात और तमिलनाडु में अत्याधुनिक 4 निर्माण संयंत्र हैं. टैग्रोस फसल सुरक्षा रसायनों जैसे पायरीथ्रॉयड्स, हर्बीसाइड्स, फंगीसाइड्स, और विशेष फॉर्मूलेशनों के निर्माण में अग्रणी है. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 15,000 मीट्रिक टन है, जो इसे इस क्षेत्र में एक मजबूत और भरोसेमंद नाम बनाती है.

एक नई शुरुआत, किसानों के साथ

इस भव्य लॉन्च कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अर्किवो  सिर्फ एक नया ब्रांड नहीं, बल्कि एक किसान-हितैषी आंदोलन है. यह कंपनी तकनीक, पारदर्शिता, गुणवत्ता और सेवा के बल पर किसानों के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाना चाहती है.

यदि आप एक प्रगतिशील किसान, डीलर या वितरक हैं, तो अर्किवो  आपके लिए एक नई उम्मीद और नए अवसरों का द्वार खोल सकता है.

English Summary: Arqivo enters Maharashtra market with a grand launch in Nagpur Tagros Chemicals Published on: 09 July 2025, 12:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News