पशुपालको के सामने हमेशा सही ब्रांड को चुनने की समस्या रहती है. क्योंकि हर एक पशुपालक चाहता है कि उसके पशु स्वस्थ रहे और उनका दूध उत्पादन बढे. लेकिन पशु को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से संतुलित पशुआहार की आवश्यकता रहती है. ऐसे में पशुपालक सही उत्पाद का चुनाव नहीं कर पाटा है लेकिन जब पशुपालको के सामने देश का सबसे बड़ा विश्वसनीय ब्रांड सामने हो तो फिर आँखे बंद करके विश्वास किया जा सकता है. अमूल एक ऐसा ही ब्रांड है जिस पर पूरा देश आँखे बंद करके विश्वास करता है. अमूल ने पशुपालको के लिए पशुआहार का निर्माण शुरू करके उनका काम और भी आसान कर दिया. अमूल कैटल फीड डिवीज़न के मार्केटिंग प्रतिनिधि डॉ. के.सी. पटेल बताते हैं कि अमूल ने पशुपालको की जरूरतों को देखते हुए पशुआहार का निर्माण शुरू किया है. अमूल पशुआहार किसानों का भरोसा है. डॉ. पटेल कहते हैं कि वैसे में भारत दूध उत्पादन में विश्व में एकदम शीर्ष पर है. लेकिन इसको मेन्टेन रखना आवश्यक है. इसलिए और अधिक दूध उत्पादन बढाने की आवश्यकता है. इसके लिए पशुओं को पौष्टिक और संतुलित पशुआहार देना आवश्यक है. हम किसानों से वादा करते हैं कि अमूल पशुआहार दुधारू पशुओं के लिए बिलकुल सही उत्पाद है. अमूल के सभी पशुआहार पशुपालन करने वालों के मध्य तीव्र गति से लोकप्रिय हुए है. अमूल पशुआहार किसानों के विश्वसनीय उत्पाद है.
पशुपालकों का भरोसेमंद हैं अमूल पशु आहार
पशुपालको के सामने हमेशा सही ब्रांड को चुनने की समस्या रहती है. क्योंकि हर एक पशुपालक चाहता है कि उसके पशु स्वस्थ रहे और उनका दूध उत्पादन बढे. लेकिन पशु को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से संतुलित पशुआहार की आवश्यकता रहती है. ऐसे में पशुपालक सही उत्पाद का चुनाव नहीं कर पाटा है लेकिन जब पशुपालको के सामने देश का सबसे बड़ा विश्वसनीय ब्रांड सामने हो तो फिर आँखे बंद करके विश्वास किया जा सकता है. अमूल एक ऐसा ही ब्रांड है जिस पर पूरा देश आँखे बंद करके विश्वास करता है.
Share your comments