1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: गेहूं की बढ़ी मांग तो व्यापारियों ने उतारा पुराना माल, जानिए क्या है मंडी का हाल

बीते कुछ दिनों में आवक बढ़ने के वजह से गेहूं के भाव में बढ़त देखी गयी थी, लेकिन जैसे-जैसे निर्यात में बढ़त देखी जा रही है मंडियों में पुराने स्टॉक भी उतारे जा रहे हैं.

प्राची वत्स
मंडी भाव
मंडी भाव

मंडी में जिस तरह से उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है, वो खुद में किसी इतिहास से कम नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि मंडी में इस तरह की हलचल वर्षों बाद देखी गई है. 

हरियाणा पंजाब मंडी की बात करें, तो पिछले एक हफ्ते में गेहूं की आवक में काफी तेज़ी दर्ज की गयी है. जिसके बाद हरियाणा पंजाब मंडी में 100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा देखा गया है.

वहीँ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि समय के साथ-साथ जैसे आवक बढ़ेगी भाव के गिरने के और भी अधिक आसार हैं. गेहूं की खरीदी पर अगर नजर डाली जाए, तो पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की खरीदी में अब तक 30% की कमी देखी गयी है. यह आकड़े विभिन्न राज्यों को मिलाकर दर्ज किए गए हैं.

बीते कुछ दिनों में आवक बढ़ने के वजह से गेहूं के भाव में बढ़त देखी गयी थी, लेकिन जैसे-जैसे निर्यात में बढ़त देखी जा रही है मंडियों में पुराने स्टॉक भी उतारे जा रहे हैं. जिस वजह से गेहूं के भाव में 20-30 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी जा रही है.

हालाँकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सीधा संबंध रूस और यूक्रेन वार से है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के बढ़े हुए भाव और निर्यात की संभावना के वजह से यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब एवं मध्यप्रदेश में गेहूं की नई फसल आने के साथ ही अन्तराष्ट्रीय बाजारों में गेहूं का भाव एक बार फिर आसमान छूता नजर आने लगा है. ऐसे में देश की तमाम प्रमुख मंडियों में गेहूं का क्या भाव है आज हम इसपर चर्चा करेंगे. 

देश की अलग-अलग मंडियों में गेहूं का ताज़ा भाव   

मंडी का नाम

गेहूं का मंडी भाव

रावतसर मंडी

2100 रुपए

रायसिंहनगर मंडी

2100 रुपए

श्री गंगानगर मंडी

2151 रुपए

सिरसा मंडी

2030 रुपए

सिवानी मंडी

2100 रुपए

कोटा मंडी

2065 रुपए

बूंदी मंडी

2090 रुपए

अलवर मंडी

2090 रुपए

अनूप गढ़ मंडी

2111 रुपए

बारां मंडी

2053 रुपए

देई मंडी

2100 रुपए

भरतपुर मंडी

2060 रुपए

लालसौत मंडी

2025 रुपए

खैरथल मंडी

2100 रुपए

दौसा मंडी

2050 रुपए

सवाई माधोपुर मंडी

2090 रुपए

टोंक मंडी

2000 रुपए

उचाना मंडी

2015 रुपए

तरावड़ी मंडी

2025 रुपए

बरवाला मंडी

2049 रुपए

डबवाली मंडी

2025 रुपए

घरौंडा मंडी

2021 रुपए

नरवाना मंडी

2018 रुपए

गोहाना मंडी

2016 रुपए

फतेहाबाद मंडी

2016 रुपए

पीपली मंडी

2025 रुपए

जींद मंडी

2020 रुपए

ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: मंडी में दिख रहा गेहूं का जलवा, कहीं 2400 से 3301 रुपए तक पंहुचा भाव

हांसी मंडी

2020 रुपए

हिसार मंडी

2070 रुपए

गन्नौर मंडी

2031 रुपए

पिहोवा मंडी

2018 रुपए

कालाँवली मंडी

2016 रुपए

थानेसर मंडी

2025 रुपए

पिल्लूखेड़ा मंडी

2025 रुपए

जुलाना मंडी

2020 रुपए

इंद्री मंडी

2025 रुपए

हरदा मंडी

2049 रुपए

सतना मंडी

2060 रुपए

दिल्ली मंडी

2200 रुपए

English Summary: Wheat Price, Due to the increasing demand for wheat, traders brought old goods to the market Published on: 18 April 2022, 12:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News