1. Home
  2. बाजार

झींगा के निर्यात में होगी बढ़ोतरी, ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट शुरू हुआ

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक ने भारत से अमेरिका झींगा निर्यात के लिए एक बड़ा पयालट प्रोजेक्ट को शुरू किया है. इसके तहत आंध्र प्रदेश से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबेलिटी परियोजना शुरू की है.

किशन

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक ने भारत से अमेरिका झींगा निर्यात के लिए एक बड़ा पयालट प्रोजेक्ट को शुरू किया है. इसके तहत आंध्र प्रदेश से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबेलिटी परियोजना शुरू की है.

सी फूड कंपनी के पंसदीदा स्त्रोत पर मिलेगा

कंपनी ने अपनी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा है कि आंध्र प्रदेश में पाए जाने वाले झींगे को अमेरिका में सैमस क्लब स्थानों तक पहुंचने के लिए ब्लॉकचेन की तकनीक को शुरू किया गया है. यह पायलट प्रोजेक्ट भारत में किसान से झींगा निर्यात को एक विदेशी रिटलेर तक ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचैन का उपयोग पहली बार किया गया है. यह इलाके में सी फूड उत्पादकों को आपूर्ति श्रृखंला मजबूत करने और अपने उत्पाद में ग्राहक का विश्वास भी मजबूत करने में काफी मदद करेगा. और भारत को सी फूड के पंसदीदा स्त्रोत के रूप में बढ़ावा देने में सहयोग करेगा जबकि अमेरिका के लिए खाद्य ट्रैसेबेलिटी और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा.

भारत से अमेरिका को बड़े मात्रा में झींगा का निर्यात

वर्ष 2018 में कुल झींगा निर्यात में 46 प्रतिशत सिर्फ अमेरिका को ही किया गया था. इस हिसाब से अमेरिका भारतीय झींगे का सबसे बड़े आयातक होते है. उसने कहा कि ब्लॉकचेन एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में डेटा को डिजिलाइज करने और जानकारी को साझा करने का एक तरीका है. झींगा आपूर्ति श्रृंखला में ब्लॉकचेन की शुरूआत अनुपालन के उद्देश्यों के लिए की गई है. यहां पर फार्म स्तर से ट्रैसेबेलिटी को प्रदान करना और परिवहन प्रक्रिया में विस्तार करने में मदद करती है. यह झींगा के विकास और प्रसंस्करण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रक्रियाओं की निगरानी भी कर सकती है. देश में आज ज्यादातर मछलीपालन करने वाले किसान झींगापालन पर काफी ध्यान दे रहे है. और उनको कम तापमान में उत्पादित करने पर काफी ज्यादा जोर दे रहे है.

English Summary: This pilot project started for better export of shrimp Published on: 09 October 2019, 06:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News