यदि आप अपने उपयोग के लिए खाद्य तेलों (Edible Oil) की पेटी लेने का सोच रहे हैं तो अभी थोड़ा और रुक जाइये क्योंकि इसकी कीमतों में भारी गिरावट आने वाली है. जी हां, केंद्र सरकार ने खाद्य तेल की कीमतों में तगड़ी गिरावट (Edible Oil Prices Fall) का बड़ा ऐलान किया है.
खाद्य तेलों पर बढ़ी स्टॉक की सीमा (Increased stock limit on edible oils)
बता दें कि खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oils Prices) में वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने खाद्य तेलों और तिलहनों के लिए स्टॉक रखने की सीमा (Increased Stock Holding Limit for Edible Oils and Oilseeds) 30 जून 2022 तक बढ़ा दी है. जबकि स्टॉक की मात्रा को निदेशित करते हुए खुदरा विक्रेता, थोक व्यापारी और प्रोसेसर (Retailers, Wholesalers and Processors) रख सकते हैं.
वहीं अक्टूबर 2021 में सरकार ने 31 मार्च 2022 तक खाद्य तेलों और तिलहनों पर स्टॉक रखने की सीमा लगा दी थी. हालांकि, खाद्य तेलों और तिलहनों की स्टॉक सीमा की मात्रा राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को उनके संबंधित पैटर्न खपत के आधार पर तय करने के लिए छोड़ दी गई थी.
क्यों उठाया गया ये कदम (Why was this step taken?)
इस आदेश की समीक्षा करने पर यह देखा गया कि केवल छह राज्यों यानी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और बिहार ने अपने राज्य में केंद्रीय आदेश के अनुसरण में स्टॉक सीमा आदेश लागू किया था.
चूंकि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्टॉक सीमा का उपभोक्ताओं को मूल्य नियंत्रण (Consumer Price Control) का पूरा लाभ हस्तांतरित करने के लिए आवश्यक है. और इसलिए केंद्र सरकार ने इन छह राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के लिए खाद्य तेलों और तिलहनों की स्टॉक सीमा की मात्रा निर्दिष्ट की है.
जमाखोरी रोकने में मिलेगी मदद (Will help to stop hoarding)
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ministry) ने एक बयान में कहा कि "इस फैसले से केंद्र सरकार और सभी राज्यों को खाद्य तेलों और तिलहनों के भंडारण और वितरण को विनियमित करने का अधिकार मिलेगा. इससे सरकार को देश में खाद्य तेलों और तिलहनों की जमाखोरी रोकने में भी मदद मिलेगी".
खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा का विवरण (Details of Stock Limit on Edible Oils)
-
खाद्य तेलों के खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक की सीमा (Retailers Edible Oils Stock Limit) 30 क्विंटल होगी.
-
थोक विक्रेताओं (Wholesalers Edible Oils Stock Limit) के लिए 500 क्विंटल होगी.
-
थोक उपभोक्ताओं और दुकानों के खुदरा दुकानों (Retail Outlets of Wholesale Consumers and Stores) के लिए 30 क्विंटल होगी.
-
और इसके डिपो के लिए 1000 क्विंटल होगी.
-
खाद्य तेलों के प्रोसेसर अपनी भंडारण क्षमता (Processor Edible Oils Stock Limit) के 90 दिनों का स्टॉक कर सकेंगे.
Share your comments