1. Home
  2. बाजार

जानिए क्या है देश की मंडियों में अनाज का भाव, पढ़ें पूरी ख़बर

आज हम देश की प्रमुख अनाज मंडियों में नरमा/कॉटन, देशी कपास, चना , ग्वार (Guar), सरसों (Mustard), सरसों तेल, तिलहन, दलहन, सोयाबीन, धनिया, मसूर, मुंग, मोठ, मूंगफली, गेहूं, जौ, तुवर, मक्का, अरण्डी, जीरा, ईसबगोल आदि फसलों का भाव बताएंगे. हम जानकारी देंगे कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों में ताजा भाव क्या चल रहा है. तो आइए हम एक-एक करके अन्य मंडियों के भाव के बारे में चर्चा करते हैं.

प्राची वत्स
प्रमुख अनाज मंडियों में अनाज का हाल
प्रमुख अनाज मंडियों में अनाज का हाल

किसानों की व्यस्तता को कम करते हुए हम रोज मंडी में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी देश के हर कोने में बैठे किसानों तक पहुंचाते हैं. इससे उन्हें अपने फसलों की खरीदी व बिक्री में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है और उन्हें फसलों से अच्छा मुनाफा मिल पाता है.

बता दें कि अनाज मंडी में क्या चल रहा है, यह ना सिर्फ किसानों को जानें की इच्छा रहती है, बल्कि आम जनता को भी इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है.

ऐसे में आज हम देश की प्रमुख अनाज मंडियों में नरमा/कॉटन, देशी कपास, चना , ग्वार (Guar), सरसों (Mustard), सरसों तेल, तिलहन, दलहन, सोयाबीन, धनिया, मसूर, मुंग, मोठ, मूंगफली, गेहूं, जौ, तुवर, मक्का, अरण्डी, जीरा, ईसबगोल आदि फसलों का भाव बताएंगे. हम जानकारी देंगे कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों में ताजा भाव क्या चल रहा है. तो आइए हम एक-एक करके अन्य मंडियों के भाव के बारे में चर्चा करते हैं.

प्रदेश की मंडियों में आज नरमा की कीमतों में ग़जब का उछाल देखने को मिला है. राजस्थान की गोलूवाला कृषि उपज मंडी में अब तक के इतिहास में पहली बार नरमे (कपास) की कीमतों ने 11,000 रुपये प्रति क्विंटल के आकड़े को पाड़ किया है. वहीँ MCX  वायदा में भी कॉटन की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर फरवरी वायदा कॉटन ने 37820 रूपये के ऊपरी स्तर को छू लिया है. अब ऐसे में देखना यह है की राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित देश की अन्य प्रमुख कृषि मंडियों में आज नरमा-कपास का भाव क्या रहा है. 

मंडी का नाम

भाव

गोलूवाला

11,000 रुपये/क्विंटल

अनूपगढ़

10,600 रुपये/क्विंटल

श्री गंगानगर

10,470 रुपये/क्विंटल

रायसिंह नगर

10,467 रुपये/क्विंटल

संगरिया

10,450 रुपये/क्विंटल

हनुमानगढ़

10,280 रुपये/क्विंटल

विजयनगर

10,180 रुपये/क्विंटल

नोहर

9850 रुपये/क्विंटल

सिरसा

10,032 रुपये/क्विंटल

कपास देशी

8000 रुपये/क्विंटल

ऐलनाबाद

10080 रुपये/क्विंटल

मंडी आदमपुर

9725 रुपये/क्विंटल

फतेहाबाद

9600 रुपये/क्विंटल

अबोहर

10,100 रुपये/क्विंटल

राजस्थान में क्या है मंडी का हाल  भाव

श्री गंगानगर के अनाज मंडी में नरमे का बोली भाव 9050 से 10470 रुपए रहा है.

  • वहीँ सरसों का रेट 6950 से 7287 रुपए के बीच रहा.

  • मूंग का भाव 5011 से 6200 रुपए रहा.

  • चना का भाव 4250 से 4600 रुपए के बीच दर्ज हुआ.

  • ग्वार 5350 से 5945 रुपए के बीच रहा.

  • गेहूं मिल दडा 2011 से 2054 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिका.

रावतसर अनाज

मंडी में सरसों 6881 रुपये है. वहीँ तारामीरा में 5490 रुपये है. अन्य अनाज के भाव कुछ इस प्रकार हैं.

  • ग्वार 5931 रुपये.

  • तिल 8900-12000 रुपये.

  • कनक 2080-2111 रुपये.

  • मोठ 6000-6200 रुपये.

  • मूंग 6100 रुपये प्रति क्विंटल में बिका .

नोहर अनाज मंडी

मंडी में 04.02.2022 को सरसों 6500 से 6935, मोठ 5000 से 6015, ग्वार 5960 से 6011, मूंग 4000 से 6500, चना 4600 से 4700, कनक2055 से 2135, नरमा 9850, कपास 8150, अरंडी 5000 से 6185 तिल काला भूरा 8800 से 8900 काला तिल 10000 से 12700 मूंगफली 5200 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया.

रायसिंहनगर अनाज

मंडी में सरसों अराइवल 200 क्विंटल भाव 7100 से 7365 , मूंग नया अराइवल 200 क्विंटल भाव 5400 से 6100, नरमा अराइवल 400 क्विंटल भाव 10250 से 10467, ग्वार अराइवल 60 क्विंटल भाव 5800 से 6050, गेहूं अराइवल 15 क्विंटल भाव 1925से 1980 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा. 

हरियाणा की मंडियों का हाल

ऐलनाबाद मंडी में नरमा का भाव 9700/10080 रुपए, कपास 8050 रुपए, सरसो 6700/6919 रुपए, चना 4650 रुपए, ग्वार 5500/5700/6016 रुपए, मूंग 4600/6350 रुपए, कनक 1950 रुपए, बाजारी 1800 रुपए, तील काला9990/10500 रुपए, मूँगफली 3500/4350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिक्री दर्ज की गयी.

सिरसा अनाज

मंडी में आज नरमा बोली न्यूनतम भाव 7000 अधिकतम भाव 10032 रुपये, कपास देशी न्यूनतम भाव 7950 अधिकतम भाव 8000 रुपये, सरसों का भाव 7328 रुपये, ग्वार 5900 रुपये, धान PB-1 न्यूनतम भाव 2800 अधिकतम भाव 3290 रुपये, धान 1401 न्यूनतम भाव 3100 अधिकतम भाव 3623 रुपये प्रति क्विंटल का रहा. 

मंडी आदमपुर

मंडी में नरमा 9000-9725 रुपये कपास देशी 7500-7800 रुपये, सरसों 7199 रुपये और ग्वार 5865 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका.

हालांकि कृषि जागरण इन मंडी भाव की पुष्टि नहीं करता है. इसलिए खरीदी या बिक्री से पहले आप पूरी तरह से जांच लें, तभी किसी प्रकार की खरीदी या बिक्री करें.

English Summary: Know what is the price of grains in other mandis of the country. Published on: 07 February 2022, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News