1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: आलू, प्याज व खाद्य तेल समेत इन वस्तुओं की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट

त्योहारों का सीजन होने के बावजूद खाद्य पदार्थो की कीमतों में कमी दर्ज की गई है, जो कि ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है.

निशा थापा

इस त्योहार के सीजन आम जनता की जेब में थोड़ी राहत जरूर पहुंची है. बता दें कि बीते एक महीने के दौरान दाल और तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. इसी के साथ आलू–प्याज की कीमतें स्थिर बनीं हुई है. खास बात यह कि खाद्य तेलों में पीछले एक महीने में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

सरकार की मानें तो उनके पास पर्याप्त मात्रा में बफर स्टाक है. सरकार का यह भी कहना है कि बाजार में प्याज व दालों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने पहले से ही बफर स्टॉक बनाया हुआ है.

प्याज ने रुलाए खुशी के आंसू

आकड़ों के मुताबिक सितंबर तक प्याज लोगों को रुलाने के लिए तैयार रहता था. कीमतें आसमान छुने लगती थी. लेकिन अब प्याज की कीमतें कम बनी हुई हैं. सरकार द्वारा प्याज के बफर स्टॉक बनाए गए हैं, यही वजह है कि प्याज की कीमते 25 से 30 रुपए के बीच ही बनी हुई है.

इन खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट

त्योहार का सीजन होने के बावजूद इस बार खाद्य सामग्री  की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

खाद्य पदार्थ (किलोग्राम)

कीमत (2 सितंबर)

कीमत (2 अक्टूबर)

प्याज

26

24

आलू

28

26

पाम तेल

132

118

वनस्पति घी

152

143

सूरजमुखी तेल

176

165

सोयाबीन तेल

156

148

यह भी पढ़ें: PM Kisan 12th Instalment: दिवाली से पहले आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त, यहां जानें तिथि

सरसों तेल

173

167

मसूर दाल

97

94

मूंगफली तेल

189

185

चना दाल

74

71

उड़द दाल

108

106

English Summary: There has been a decline in the prices of these commodities including potatoes, onions and edible oil Published on: 04 October 2022, 05:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News