प्याज की बढ़ती कीमतों से इन दिनों आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्याज़ की बढ़ती कीमतों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की दिवाली तक प्याज़ के दाम और बढ़ सकते हैं. दिल्ली की सबसे बड़ी थोक मंडी आज़ादपुर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है जिस वजह से देश के कई इलाकों में प्याज़ 40-45 रुपये प्रति -किलो बिक रही है.
प्याज़ के व्यापारियों का कहना है की भारी बारिश की वजह से कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से आने वाला प्याज रास्ते में ही खराब हो गई, और इस वजह से अब व्यापारियों को कम प्याज होने के कारण क़ीमतों में इज़ाफ़ा करना पड़ा. इस वक्त कई अहम पर्व हैं और इस वक्त इसकी मांग बढ़ सकती है और ऐसे में दिवाली तक इसकी कीमतों में और अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकी हास्य वाक्यों में कहें लगता है इस दिवाली आम जनता प्याज़ के आंसू रोने वाली है क्योंकि दिवाली तक कीमतें 50 रुपये से भी ऊपर पहुंचने के आसार हैं. इस दिवाली पटाखों के बजट के साथ-साथ आम जनता को प्याज का भी बजट बनाना पड़ेगा. इस तरह की अन्य कोमोडीटी न्यूज़ के लिए आप कृषि जागरण की ख़बरों को पढ़ते रहिए.
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments