1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: गेहूं, सरसों, चना समेत अन्य फसलों का कैसा रहा मंडी भाव

मंडी में फसलों का भाव अक्सर घटता बढ़ता रहता है. हालाँकि यह बदलाव बहुत कम देखने को मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंडी में गेहूं, सरसों, चना समेत अन्य फसलों का क्या भाव चल रहा है.

प्राची वत्स
aaj ka taza mandi bhav
आज का ताजा मंडी भाव

भारतीय कृषि मौसम के मुताबिक, इस वक़्त खरीफ फसलों का मौसम चल रहा है और अगर मंडी की बात करें, तो किसान रबी फसलों को बेचकर मुनाफा कमाने की ओर अग्रसर हैं. हालाँकि इस बार किसानों को कोई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

कभी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध, तो कभी अन्य देशों द्वारा वापिस लौटाए गए उत्पादों को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. इन तमाम घटनों में किसान इन दिनों पिसता नजर आ रहा है. मंडी में भी इधर कई बदलाव देखने को मिल रहा है. गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य चीजों का क्या भाव चल रहा है आज इस पर भी एक नजर डालेंगे.

वहीँ आपको बता दें कि बढ़ती जनसँख्या को देखते हुए खाध्य उत्पादन की आपूति करना अत्यंत आवश्यक होता जा रहा है. ऐसे में जरुरी है की हम आने वाले समय की मांग और जरूरतों को देखते हुए कोई भी काम करें और इन कमियों को पूरा करें. वहीँ मंडी में क्या रेट है और आने वाले दिनों में और क्या बदलाव हो सकता है. इसको मद्देनजर रखते हुई कोई भी कदम उठाएं. तो चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों के मंडी का क्या है हाल:-

रावतसर अनाज मंडी भाव

फसल

मंडी भाव

सरसों

6000 से 6400 रुपए

मोठ

6700 से 7000 रुपए

मूंग

4500 से 5300 रुपए

कनक

4970 से 200 रुपए

चना

4500 से 4535 रुपए

ग्वार

5200 से 5400 रुपए

जौ

2500 से 2739 रुपए

अरंडी

6800 रुपए

तिल सफेद

9400 से 9804 रुपए

नोहर अनाज मंडी

फसल

मंडी भाव

ग्वार

5450 से 5453 रुपए

चना

4600 से 4684 रुपए

सरसों

6800 से 6580 रुपए

कनक

935 से 2029 रुपए

बाजरा

2000 से 2225 रुपए

जौ

2400 से 2800 रुपए

अरण्डी

6500 से 730 रुपए

अनाज

न्यूनतम मंडी भाव

अधिकतम मूल्य

जौ

2470 रुपए

2800 रुपए

गेहूं

4969 रुपए

2040 रुपए

ग्वार

5000 रुपए

5457 रुपए

सरसों

6005 रुपए

6536 रुपए

चना

4525 रुपए

4590 रुपए

रावला अनाज मंडी भाव

अनाज

मंडी भाव

आवक

सरसों

5745 से 6495 रुपए 

233 क्विंटल

गेहूं

4930 से 4975 रुपए 

50 क्विंटल

जौ

2455 रुपए 

-

ग्वार

5325 रुपए 

8 क्विंटल

English Summary: Mandi Bhav: How was the market price of other crops including wheat, mustard, gram Published on: 20 June 2022, 12:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News