Wheat Price: देश में लगातार बढ़ रही गेहूं की कीमतों पर अब जाकर लगाम लगा है. देशभर की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जैसे-जैसे मंडियों में गेहूं की नई फसल आ रही है, वैसे-वैसे कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. एक महिना पहले ही गेहूं की भारी मांग और कम आवक के चलते गेहूं के दाम 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. आलम ये था की कई मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा था. लेकिन, अब दाम लगभग बराबर हो गए हैं. मंडियों में गेहूं की आवक शुरू होते ही कीमतों में गिरावट आई है और दाम MSP के बराबर पहुंच गए हैं. आइए आपको बताते हैं की देशभर की मंडियों का गेहूं का ताजा भाव क्या है.
MSP के बराबर पहुंचा गेहूं का भाव
पिछले महिने के मुकाबले, गेहूं के दाम में इस महिने अच्छी खासी गिरावट आई है. पिछले महिने दाम 4200 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए थे. लेकिन, अब यही दाम MSP के बराबर पहुंच गए हैं. केंद्र सरकार ने गेहूं पर 2275 रुपये/क्विंटल का MSP तय कर रखा है. एक आद मंडी को छोड़ दें, तो देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं के दाम MSP के बराबर या उससे थोड़े उपर चल रहे हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (1 जनवरी) कर्नाटक की बेंगलुरु और शिमोगा मंडी को छोड़कर देश की अन्य सभी मंडियों में गेहूं का दाम 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से निचे रहा. बेंगलुरु और शिमोगा मंडी में गेहूं सबसे ज्यादा 4300 रुपये/क्विंटल-4200 4000 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी.
इसी तरह, मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में गेहूं को 3800 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी. जबकि, सबसे कम दाम बदनावर मंडी में मिला. जहां, गेहूं 2130 रुपए/क्विंटल के हिसाब से बिकी. ये दाम MSP से नीचे है. इसके अलावा, महाराष्ट्र की सांगली मंडी में गेहूं को सबसे अच्छा 3800 रुपये/क्विंटल का दाम मिला. जबकि, औरद शाहजानी मंडी में सबसे कम 2200 रुपये/क्विंटल का दाम मिला. राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी यही हाल है. गेहूं को औसतन 2500 रुपये/क्विंटल का भाव मिल रहा है, जो MSP से थोड़ी ही उपर है. वहीं, कई मंडियों में दाम MSP से नीचे जा चुके हैं.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments