यह दिवाली लोगों के लिए खुशियों से भरी हुई है. दरअसल इस त्योहार के सीजन में लोगों को जहां कंपनी कई तरह के खास ऑफर दें रही है. वहीं अब सरकार ने भी लोगों को दिवाली पर खुशियों को बड़ा दिया है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए दाल और प्याज की कीमत (pulses and onion prices) कम करने का ऐलान किया हैं.
इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आम जनता के लिए दिवाली के शुभ मौके पर राशन पर बंपर ऑफर दिया और वहीं अब केंद्र सरकार ने भी दाल, प्याज की कीमतों पर इजाफा किया है. आइए इस लेख में जानते हैं सरकार ने कितने रुपए तक की कटौती की.
दाल की कीमत में हुआ इजाफा (Increase in the price of pulses)
महंगाई के इस दौर में उपभोक्ता मंत्रालय का कहना है कि दिवाली के शुभ पर गरीब लोगों को राहत देने के लिए बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने दालों की कीमत (Price of pulses) पर 8 रुपए की कटौती की है और साथ ही सरकार लोगों तक सस्ता अनाज भी कम कीमतों पर उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा सरकार का यह भी कहना है कि दिवाली के इस समय बाजारों में दाल की किल्लत नहीं हो सके इसके ऊपर भी पूरी नजर बनाई हुई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सरकार के पास 43 टन दाल का स्टॉक मौजूद है. इसी के चलते केंद्र सरकार ने अब तक कई राज्यों में 88,000 टन तक दान दे चुकी है. वहीं अगर हम न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करें तो मसूर दाल की एमएसपी 500 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है. फिर मसूर की दाल पर MSP 5,500 रुपए से बढ़कर 6 हजार रुपए तक कर दिया है.
ये भी पढ़ें: धनतेरस से पहले क्या सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें ताज़ा भाव
प्याज के दाम भी होंगे कम
भारत सरकार दाल के साथ प्याज की कीमतों पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है. फिलहाल सरकार ने इसके रेट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है कि प्याज कितने रुपए तक कम की जाएगी. लेकिन सरकार का यह कहना है कि दाल की तरह प्याज के दाम से लेकर इसके स्टॉक का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
Share your comments