दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ये हालात 22 जनवरी तक रहेंगे. अभी दिन का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री नीचे चल रहा है और राजधानी दिल्ली में यह गिरकर 3 डिग्री तक जा सकता है. हलांकि, कोहरे से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन इसके साथ ही उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं भी उत्तर भारत में दस्तक देंगी, जिस वजह से रात का तापमान भी और नीचे जाएगा.
इसके अलावा कश्मीर में भी शीत लहर का दौर जारी है. भारी बर्फबारी के बीच तापमान माइनस 6.2 तक पहुंच गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्लीम, उत्त.र प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक सर्दी बढ़ेगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 जगहों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. साथ ही लक्षद्वीप में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिली. गंगा के मैदानी भागों में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक अधिकांश इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया रहा, जिससे रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में बिहार में कई जगहों पर दिन में भी अधिकतम तापमान 16 डिग्री से नीचे रहा जिससे शीतलहर जैसे हालात बने रहे.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान देश के लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहेगा हालांकि अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी.
गंगा के मैदानी क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के दौरान भी घना कोहरा छाने की आशंका है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होगा.
Share your comments