मार्च महीने में मौसम ऐसा करवट ले रहा है कि कभी बारिश तो कभी गर्मी का आलम लगातार जारी है. मार्च की शुरुआत जहां भीषण गर्मी के साथ हुई तो वहीं महीने के आखिरी में बारिश ने लोगों को हल्की ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है. दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज शुक्रवार को भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आपके राज्य के मौसम को लेकर क्या भविष्यवाणी की है, आइये जानते हैं.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
आज, शुक्रवार 24 मार्च को मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम राज्यों का मौसम गड़बड़ रहने वाला है. यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में 25 मार्च से 27 मार्च के दौरान बारिश देखने को मिलेगी.
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बारिश से मौसम बना सुहावना
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की सुबह आज हल्की बारिश और सुहावने मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार दिनभर के लिए राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
जानिए बाकि राज्यों के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आज शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में 24 मार्च को बारिश के साथ कुछ स्थानों में ओले गिरने का अलर्ट है.
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में अभी भी बरसेंगे बदरा, बारिश-आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. राज्य में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इस दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
Share your comments