मौसम का मिजाज इनदिनों हर रोज बदल रहा है. अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी की है. वहीं, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों-दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में उमस भरा मौसम बना हुआ है. इन राज्यों में पिछले सप्ताह मानसून सक्रिय था. यह अब दक्षिण की ओर बढ़ गया है. इसके अलावा असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. असम सरकार के मुताबिक, रविवार से बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या में 4.65 लाख की कमी आई है लेकिन 17 जिलों में तकरीबन 3.89 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, बरेली, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, दिखा होते हुए बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुँच रही है. राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 16 डिग्री उत्तरी अक्षांश के पास से पूरब और पश्चिम में विंड शीयर ज़ोन बना हुआ है. महाराष्ट्र के तटों के पास अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Forecast : अगले 24 घंटों के दौरान इन 10 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना !
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा, गुजरात, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और झारखंड में कई जगहों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में शुष्क मौसम के बीच एक-दो स्थानों पर अचानक मौसम बदल सकता है और कुछ समय के लिए बारिश का झोंका एक-दो स्थानों पर आ सकता है.
Share your comments