देश के उत्तरी इलाकों में गुरुवार को प्रचंड शीत लहर जारी रही. यहां ठंड लगातार बढ़ रही है. वही दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान (Season's Lowest Maximum Temperature) दर्ज किया गया. दरअसल दिल्ली में गुरुवार को काफी ठंडा दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के आखिर में दिल्ली में 2 डिग्री तक पारा गिर सकता है. पहाड़ों पर माइनस डिग्री तापमान के कारण दिल्ली पर भी उसका कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी (Meteorological Department Warning) दी है कि दिल्ली पर ठंड का प्रभाव अभी शुरुआती दौर में है और आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी एकाइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के भागों पर है. हालांकि यह सिस्टम कोई विशेष बारिश या बर्फबारी नहीं देगा. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे श्रीलंका तथा कोमोरिन क्षेत्र बना बना हुआ है. यह सिस्टम सक्रिय है.
सम्पूर्ण भारत का 18 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 18, 2020 Across India)
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय रहेगा और पुद्दुचेरी समेत तटीय तमिलनाडु के विभिन्न भागों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने के आसार हैं. आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान व द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहेगी. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति भी बनी रहेगी.
Share your comments