मई महीने का आज पहला दिन है और मौसम ने इस महीने की पहली तारिख का स्वागत हल्की बूंदाबांदी से किया है. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से ही बारिश का दौर जारी है. आज सुबह भी कई राज्यों में हल्की बारिश लोगों को भीगा रही थी.
अनुमान है कि बारिश का यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक लगातार जारी रहने वाला है. ऐसे में IMD ने ज्यादातर शहरों के लिए बारिश की चेतावनी व अलर्ट (Rain Warnings And Alerts) जारी कर दिया है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Delhi)
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कल शाम व रात को तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई है. जिसका असर आज सुबह भी साफ-साफ देखने को मिला है. मौसम विभाग (IMD) के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में मई के इस हफ्ते तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. संभावना है कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम की चेतावनी (Weather Warning)
01 और 02 मई, 2023 उत्तर पश्चिमी भारत के हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के आस-पास इलाकों में थंडरस्क्वॉल के खत्म होने की संभावना है.
02 मई को जम्मू संभाग और हिमाचल में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 03 से 04 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है.
ये भी पढ़ें: मई में इस दिन तक होगी बारिश, जानें अपने शहर में आज के मौसम का हाल
आज झारखंड और पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है और कल उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में पृथक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
Share your comments