फरवरी माह को मौसम के लिहाज से बेहद ही अच्छा व खुशमुना माना जाता है. क्योंकि इस मौसम में न तो अधिक ठंड पड़ती है और न ही अधिक गर्मी का एहसास होता है. लेकिन इस बार के हर दिन मौसम के कई रंग बदलते दिखाई दे रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिन के समय अच्छी और तेज धूप खिली रहती है और वहीं रात के समय अभी भी देश के कई राज्यों में ठंड से बुरा हाल है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में भारत के कई राज्यों में जल्द ही गर्मी दस्तक दे सकती है और वहीं IMD का यह भी कहना है कि देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है, जिसका असर कई मैदानी इलाकों में भी साफ देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में ठंड की हुई विदाई (Farewell to cold in Delhi)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास सट्टे कुछ इलाकों में ठंड की विदाई होने लगी है. अब धीरे-धीरे कई हिस्सों में गर्मी ने दस्तक देना शुरू भी कर दिया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में लोगों ने दिन के समय मंद गति से पंखा चलाना भी शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. इसके अलावा IMD ने कल यानी 17 फरवरी के दिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की चेतावनी जारी की है. कल दिल्ली-NCR में मौसम बदल सकता है.
मैदानी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का असर
जहां एक तरफ भारत के कुछ राज्यों में गर्मी दस्तक दे रही है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी से ठंड का असर मैदानी इलाकों व पहाड़ी हिस्सों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 17 से लेकर 20 फरवरी तक बारिश- हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. बता दें कि हिमाचल व उत्तराखंड में भी 19 से 20 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य तक बना रह सकता है और अधिकतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि से पहले मौसम का बदलाव लोगों के लिए खड़ी करेगा परेशानी, जानें अपने शहर की मौसम अपडेट
इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज श्रीनगर के कई हिस्सों में काले-घने बादल छाए रहने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों सहित हरियाणा, पंजाब और अन्य कई राज्यों में तेज हवाओं से हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है.
Share your comments