Weather update: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होगी. इस दौरान कई राज्यों के कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश तो केरल माहे में भी हल्की से भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है. वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भी आज तेज बारिश होगी. इसके अलावा महाराष्ट्र, गोवा में भी तेज बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार समेत तमिलनाडु में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है.
तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार है.
पूर्वी भारत में मौसम
2 से 4 अक्टूबर तक झारखंड और उत्तरी ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 02 से 05 अक्टूबर तक बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मध्य भारत में मौसम
2 से 3 अक्टूबर तक उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्व में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों में छिटपुट बारिश के साथ बिजली गिर सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम
2 से 5 अक्टूबर तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी में मौसम स्थिर, इन राज्यों में बारिश की आशंका, जानें अपने यहां के मौसम का हाल
उत्तर पश्चिम भारत का मौसम
2 से 3 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा की भी संभावना है.
दक्षिण भारत का मौसम
3 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल और माहे के घाट क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है.
Share your comments