भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पूरे देश में कहीं भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली केन्द्र सरकार की एजेंसी 'सफर' के मुताबिक, दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाए जाने की हिस्सेदारी मंगलवार को बढ़कर 23% हो गई, जोकि इस मौसम की सबसे अधिक है. सफर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के मामलों की संख्या सोमवार को 1,943 रही, जो इस सीजन में सबसे अधिक है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समूचे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात से वापस लौट चुका है और ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के भी कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो गई है. अगले 24 घंटों में देश के सभी भागों से मॉनसून के वापस लौट जाने के लिए मौसमी स्थितियाँ अनुकूल बन गई हैं. इस बीच एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बना हुआ है. इस सिस्टम से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक चक्रवाती सिस्टम अरब सागर के मध्य-पूर्वी भागों पर हवाओं में बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
बीते 24 घंटों के दौरान गोवा में हल्की से मध्यम के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के भागों में भी हल्की बारिश कुछ स्थानों पर और मध्यम वर्षा एक-दो जगहों पर देखने को मिली. तमिलनाडु में भी कई जगहों पर बादल छाए रहे और एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की वर्षा की गतिविधियां जारी रहीं. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ते हुए बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुँच गया.
Share your comments