IMD Weather Update: देश के लगभग सभी राज्यों से ठंड की वापसी हो गई है. हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने वाला है. हालांकि, इस बीच आज (8 मार्च, 2024) अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बता दें, पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
देश भर में मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में एक गर्त के रूप में बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है. उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इससे सटे हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिणी तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए फैली हुई है. दक्षिणी ओडिशा पर एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. जबकि, पूर्वी असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 10 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की संभावना है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. आनेवाले दिनों में देश की राजधानी के अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है.
मार्च में 13 साल बाद इतनी ठंड
गुरुवार (7 मार्च) को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं, बीते बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था. इससे पहले 2019 में न्यूनतम तापमान इससे कम हुआ था. तब एक दिन तापमान 6.8 डिग्री रहा था. गुरुवार को पालम में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, लोदी रोड में 7.6 डिग्री, रिज 8.7 डिग्री, आया नगर में 8.5 डिग्री, जाफरपुर का 7.8 डिग्री, नरेला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 34 से 75 प्रतिशत रहा.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उत्तरी उड़ीसा और दक्षिणी केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात का तापमान अगले 24 से 48 घंटों तक सामान्य से नीचे रहेगा और उसके बाद बढ़ना शुरू हो सकता है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय में 7 मार्च को और फिर 10 से 15 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है, जिसकी तीव्रता 13 मार्च को चरम पर होगी.
Share your comments