Weather Update: भारत के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी का सितम सताने लगेगा. लेकिन देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में अभी भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. IMD से मिली जानकारी मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है.
वहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज और आने वाले दिनों में भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-हरियाणा और यूपी में बारिश की चेतावनी
स्काईमेट वेदर के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, आज से 14 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है. 11 से 13 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट बारिश और बिजली की गरज और चमक हो सकती है. अनुमान है कि 14-15 मार्च के बाद दिल्ली और अन्य कई राज्यों में तापमान का स्तर बढ़ सकता है.
इन राज्यों में 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 मार्च के बीच और फिर 14 मार्च को छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है. हालाँकि, 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही आज और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी. 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Google Maps पर चेक कर सकेंगे देश-विदेश के मौसम का हाल और एयर क्वालिटी, जानें कैसे
वहीं, 10 मार्च को केरल और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश संभव है. अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है.
Share your comments