दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क और उमस भरा है. लेकिन मौसम की स्थिति मॉनसून ट्रफ रेखा उत्तर की ओर बढ़ने लगी है जिसकी वजह से आज ((2 अगस्त ) दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की के साथ -साथ तेज़ बारिश होने के आसार है. इस बीच राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और झालावाड़ सहित कई स्थानों पर में भारी वर्षा हो सकती है. अगर बात करे पूर्वी जिलों और मध्य राजस्थान के कुछ हिस्सों में 2 से 4 अगस्त, 2019 के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश के हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.मॉनसून ट्रफ की अक्षीय रेखा पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल से निम्न दबाव क्षेत्र के मध्य से होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल तक फैल गई है. एक ट्रफ रेखा गुजरात से निम्न दबाव क्षेत्र होते हुए झारखंड तक फैल गई है. ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है.
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक के उत्तरी तट, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश से सटे आसपास के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. गुजरात के बाकी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब तथा हरियाणा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान और तमिलनाडु के कई हिस्सों में मौसम गर्म रहेगा. इसके साथ ही देश के कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना हैं.
Share your comments