1. Home
  2. मौसम

Weather News: इन राज्यों को आज भी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, जारी हुआ अलर्ट!

मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट भी जारी किया है.

मनीशा शर्मा
Weather
Weather Update

मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार,  गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. 

वहीं, इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट भी जारी किया है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो मानसून 2 दिन का ब्रेक के बाद इस हफ्ते से फिर सक्रिय हो जाएगा. जिस वजह से 21 और 22 सितंबर को बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -

देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather systems made across the country)

  • कम दबाव का क्षेत्र अब राजस्थान के मध्य भागों और पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. आज शाम तक इसके कमजोर होने की उम्मीद है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 तक फैला हुआ है.

  • मॉनसून की ट्रफ अब जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के मध्य भागों बने हुए कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होते हुए, सीधी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है. यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. तेलंगाना से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक रायलसीमा होते हुए निचले स्तरों पर एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)

अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों, झारखंड, दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों और विदर्भ और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश संभव है.

English Summary: Weather Update: These states of the country will not get relief from rain, read full news Published on: 20 September 2021, 10:13 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News