Weather Update: देश में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है. जहां, एक ओर उत्तर और मध्य भारत के भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है.इसके शुक्रवार तक चक्रवात में बदलने की आशंका है. इस वजह से ओडिशा के उत्तरी जिलों, उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. शुक्रवार से बालासोर जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (सात सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) और उत्तरी ओडिशा के जिलों में मध्यम वर्षा का अनुमान है."
मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार और शुक्रवार को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है क्योंकि समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की आशंका है. मछुआरों को गुरुवार तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य प्रशासन ने भी लोगों को समुद्र के पास न जाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी में यह धीरे-धीरे बढ़कर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. विभाग ने कहा, "शुक्रवार की सुबह से 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी."
ये भी पढ़ें: Heatwave Alert: गर्मी का सितम अभी नहीं होगा कम! इन 5 राज्यों में 5 दिन के लिए फिर हीटवेव का रेड अलर्ट
क्या है मानसून की स्थिति?
दक्षिण-पश्चिम मनसून के गुरुवार को दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों, मालदीव के कुछ और हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में आगे बढ़ने का अनुमान है. इसके प्रभाव के तहत 25 मई तक कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल और केरल में छिटपुट भारी वर्षा होने का अनुमान है. केरल में अत्यधिक भारी वर्षा होने के आसार हैं. वहीं, अगले सात दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने इसी अवधि के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा 26 मई को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं.
Share your comments