Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. इस बीच पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ठंड में और इजाफा कर रही है. अभी तक जहां एक पतले स्वेटर में काम चल जाता था, अब लोगों को बाहर निकलते समय मोटे और गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिसके वजह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी इलाकों की बात करें तो तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. आने वाले दिनों में तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. तापमान में बदलाव तभी होता है जब एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. उत्तर-पश्चिमी यूपी में प्रचलित पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की उम्मीद है.
दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण का स्तर
मौसम विभाग ने बताया कि 15 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है. खासकर दिल्ली-NCR में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, राजधानी में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को भी खराब श्रेणी में बनी रही. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली की माने तो दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया.
दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे बादल
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है. इसी तरह मौसम विभाग ने गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से उथला कोहरा पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Share your comments