उत्तर भारत के कई इलाकों में इस हफ्ते से सर्दी में बेहद राहत देखने को मिली है. देखा जाए तो पिछले हफ्ते से ही कई राज्यों में ठंड कम पड़ रही है. लेकिन देश के कुछ अन्य राज्यों में सर्दी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं देखी गई है. तो आइए आज के मौसम से जुड़ी जानकारी जानते हैं...
दिल्ली में ठंड हुई बेहद कम
दिल्ली के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश देखने को मिली है. लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली में ठंड में वृद्धि नहीं देखी गई है. मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी के दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन वहीं दूसरी और देखा जाए तो यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में अब मौसम साफ रहेगा और ठंड भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम
हफ्ते के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर और लखीमपुर खीरी के कई इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके के चलते कुछ इलाकों में ठंड में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है.
24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश व बर्फबारी
बीते कुछ दिनों से जम्मू और पहाड़ी क्षेत्रों के इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है, जिसका असर देश के बाकी शहरों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार और तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
आपको बता दें कि IMD ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश का यह दौर 26-27 जनवरी तक जारी रहने की संभावना जताई गई है.
Share your comments