दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ अन्य हिस्सों की ओर बढ़ सकता है. आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में यह भी बताया है कि आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के साथ ओले पड़ने की आशंका है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आज 25-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन इलाकों में बारिश के आसार
अगर पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में लोग अगले दो दिनों तक तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश का सामना करेंगे. इसके अलावा, अगर पूर्वी भारत पर चर्चा करें तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई इलाकों में आज गरज-चमक और आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आज झारखंड के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की स्थिति भी बन रही है. दक्षिण भारत में आज केरल को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबूंदी के आसार हैं.
इन इलाकों में गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं
आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आज गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. बुधवार को इन इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई थी.
वहीं, अगले दो दिनों तक यहां के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा, पूर्वोत्तर और आसपास के उत्तर-पश्चिम अरब सागर के साथ-साथ गुजरात तट पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
Share your comments