देशभर में मौसम की स्थिति अब लगातार बदलती जा रही है. कल रात देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश ने ठंड में वृद्धि कर दी है, जिसके चलते आज कई राज्यों में सर्द हवाओं चल रही है. बदलते मौसम की स्थिति के चलते आए-दिन लोगों के स्वास्थ्य पर भी बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तो आइए IMD के मुताबिक, आज के मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में रुक-रुककर हो रही बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते दिल्ली-NCR में अचानक सर्द हवाओं में बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की स्थिति को देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बता दें कि कल रात हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के पास सट्टे इलाकों जैसे कि- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रात से हो रही बारिश की गतिविधियां सुबह के समय में भी जारी है.
राजस्थान में बारिश बनी आफत
राजस्थान के कई इलाकों में कल पूरे दिन व रात को हुई भारी बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ किसानों पर भी अपने असर डाला है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. जिसका असर यह की फसलों को बेहद नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में आज और आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में येलो अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी
हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर
हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते कई इलाकों को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है. कल रात को हुई बर्फबारी ने चंबा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर की ऊंची चोटियों को पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढक दिया है.
Share your comments