Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में बूंदाबांदी के बाद अब उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के अंतिम दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की आशंका है. इस दौरान दिल्ली का तापमान 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है. अगस्त की अंतिम दिन में सामान्य से कम बारिश होगी. अगस्त के महीने में 91.8मिमी वर्षा हुई हैं. सामान्य तौर पर 233.1 मिमी बारिश होती है. यानी इस बार अगस्त में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम
वहीं आज दिल्ली के कई जगहों पर तेज धूप रहेगी. कही-कही पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन, ज्यादातर समय तेज धूप बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री रह सकता है. इसके बाद एक सितंबर को गर्मी और अधिक बढ़ की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम 29 डिग्री तक रह सकता है.
आईएमडी के मुताबिक, भारत के कई राज्यों में अब बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में मौसम शुष्क व सूखा रहेगा. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी की आशंका है. माना जा रहा है बूंदाबांदी की संभावना 10 प्रतिशत से कम है. सितंबर का पहला सप्ताह भी सूखा ही रहने वाला हैं. बारिश की संभावना नहीं है.
Share your comments