1. Home
  2. मौसम

Weather Update: आज इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में उमस और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर भारत से विदा लेता मानसून अभी भी कई राज्यों में असर दिखा रहा है. महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी है. दिल्ली-NCR में उमस जारी रहेगी, जबकि यूपी-बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

KJ Staff
Weather Update
Weather Update

मानसून के भारत-छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन यह विदाई आसान नहीं रही. उत्तर भारत से लौटते हुए मानसूनी हवाएं अभी भी कई राज्यों में बरस रही हैं और बाढ़ जैसे हालात बना रही हैं. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में बाढ़ उत्पन्न हो गई है और जान-हानि तथा फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

साथ ही, मौसम विभाग ने उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई अन्य प्रदेशों में येलो अलर्ट लागू किए गए हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश और बिहार में उमस और गर्मी लौट आई है, और दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बताई गई है. इस रिपोर्ट में जानिए पूरे देश में आज मौसम कैसा रहेगा-

महाराष्ट्र में बारिश का कहर

मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश ने हालात को विकट बना दिया है. विशेष रूप से बीड, लातुर, धाराशिव और नांदेड़ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है. सड़कें बंद हो गई हैं, गांवों में पानी घुस गया है और हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. मुंबई—पुणे हाईवे भी कुछ हिस्सों में बाधित हुआ है. राहत कार्य जारी हैं और प्रशासन ने व्यापक बचाव अभियान शुरू किया है.

उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड: ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज से बहुत तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से झारखंड के रांची व आसपास के जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई गई है. इस अलर्ट का लक्ष्य किसानों, स्थानीय प्रशासन और आम नागरिकों को सतर्क करना है. इसके साथ ही, अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और असम में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी हैं.

पश्चिम बंगाल में तबाही

पश्चिम बंगाल में मानसून की विदाई का स्वागत नहीं हो पाया. कोलकाता और आसपास के इलाकों में अचानक आई भारी बारिश ने कई जिलों में क्षति की है. बिजली हादसों सहित अन्य घटनाओं में लगभग 10 लोगों की जान गई है. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और राज्य सरकार ने विद्यालयों, कॉलेजों आदि परिषर बंद करने का आदेश दिया है. भविष्यवाणी है कि बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर को निम्न दबाव की स्थिति बन सकती है, जिससे आसपास के हिस्सों में और तेज बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार : गर्मी की वापसी

यूपी में अगले दो दिनों तक उमस भरी गर्मी रहेगी. 24 और 25 सितंबर को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहने की संभावना है, लेकिन 26 सितंबर से पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की बूंदें गिर सकती हैं. बिहार में पटना, नवादा, बेगूसराय, सिवान, सारण, समस्तीपुर आदि जिलों में भी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. हालांकि विभाग ने कुछ ज़िलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली में उमस का प्रकोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को और अधिक प्रभावित करेगी.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश : राहत और सतर्कता

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के साथ राहत दिखी है. देहरादून सहित कई हिस्सों में धूप निकल आई और तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में मौसम अभी भी अस्थिर रहने की संभावना बनी हुई है.

हिमाचल प्रदेश में भी मानसून की गतिविधियां कम हुई हैं. अधिकांश स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 24-25 सितंबर को हल्की बारिश संभव है.

English Summary: weather update heavy rain alert in 5 states monsoon impact in Delhi-NCR Maharashtra UP Bihar Published on: 24 September 2025, 10:52 AM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News