1. Home
  2. मौसम

Weather Alert! आज इन राज्यों में होगी गरज के साथ भारी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति है, तो कहीं उमस और धूप से लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. खासकर बिहार और यूपी में अगले हफ्ते से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे किसानों और आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. वहीं पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की जरूरत है.

KJ Staff

देशभर में इन दिनों मौसम का अलग-अलग असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं कुछ राज्यों में उमस और तेज धूप से लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की शाम अचानक हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम लगभग सामान्य रहेगा, लेकिन 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में आज गर्म और सूखा मौसम बना रहेगा, लेकिन 8 से 10 सितंबर के बीच अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गरज-चमक और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी हल्की धूप, कभी बादल और शाम को अचानक हुई बारिश ने पूरे माहौल को बदल दिया. कुछ ही मिनटों की बारिश ने सड़कों को भिगो दिया और तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2°C और न्यूनतम 23.7°C रह सकता है.

हालांकि, बारिश के बावजूद उमस बढ़ने से लोगों को राहत पूरी तरह नहीं मिल पाई है. बीते 24 घंटों में 7.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है, जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. 6 से 9 सितंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को लखनऊ में अचानक हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन उमस और भी बढ़ गई. किसानों और आम लोगों को उम्मीद है कि अगले हफ्ते होने वाली बारिश से फसलों को राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.

बिहार का मौसम

बिहार में आज का दिन गर्म और शुष्क रहने वाला है. सुबह से ही चुभती धूप निकली हुई है और आसमान में हल्के बादल तैरते दिख रहे हैं. ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बाकी जगहों पर भी हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 8 से 10 सितंबर के बीच मॉनसून फिर से सक्रिय होगा. इस दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है. पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश थम गई है, लेकिन उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. हरिद्वार और नैनीताल जैसे जिलों में हल्की बारिश और उमस बनी रह सकती है. पिछले महीने जहां रेड अलर्ट जारी था, वहीं अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

English Summary: weather update delhi-ncr up bihar Uttarakhand rain alert flood situation September 2025 Published on: 06 September 2025, 12:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News