देशभर में कल से मौसम की स्थिति बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अगर हम आज की बात करें, तो उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह से ही अच्छी खिली हुई धूप निकली हुई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भारत के कई राज्यों में दिन के समय हल्के बादल छाए रह सकते हैं और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़ें शहरों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में आइए मौसम से जुड़ी अपडेट को विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तड़के से ही अच्छी खिली हुई धूप निकली हुई है. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. लेकिन मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और कल से दिल्ली में हल्की बारिश का सिलसिला भी शुरू हो सकता है. जिसके चलते मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च, 2023 के दिन काले घने बादलों के साथ बूंदाबांदी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए जारी किया अलर्ट
भारत में कल से विभिन्न हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कई राज्यों में तो भारी ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में 30 मार्च- 01 अप्रैल, 2023 के दौरान छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश/आंधी चलने की संभावना है. साथ ही 31 मार्च, 2023 को ओलावृष्टि हो सकती है.
30 और 31 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में गरज के साथ बारिश व कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं अगर पूर्वी भारत की बात करें तो आज बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में छिटपुट बारिश और आंधी चलने की संभावना है.
30 मार्च-02 अप्रैल के दौरान सिक्किम सहित पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 31 मार्च, 2023 को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
31 मार्च-02 अप्रैल,2023 तक अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments