दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिणी-पश्चिमी अरब सागर में निचले स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से 19 नवंबर को दक्षिणी अरब सागर के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके बाद ये कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरी पश्चिमी की तरफ बढ़ेगा और दक्षिणी अरब सागर के मध्य भागों में और मध्य अरब सागर के आसपास एक डिप्रेशन विकसित हो सकता है. इसकी वजह से दक्षिण भारत में कई जगह बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के आसार बने हुए हैं. केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं यहां कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली भी कड़क सकती है. जबकि तमिलनाडु और पुडुचेरी में इक्का-दुक्का जगह गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अधिकतर स्थानों पर बादल बरसेंगे. इनके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अलग-अलग जगह हल्की बारिश का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में भी इक्का-दुक्का जगह बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिणी-पश्चिमी अरब सागर, पूर्वी-मध्य अरब सागर और लक्षद्वीप के तटों पर काफी तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां करीब 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसलिए 20 नवंबर को मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह है.
पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम ?(Weather in last 24 hours)
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ जगह गरज के साथ बारिश हुई. वहीं झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं बादल बरसे. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई और गरज के साथ तेज हवाएं चली. इतना ही नहीं, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी कुछ जगह तेज हवाएं चली और बादल बरसे. इसी तरह लक्षद्वीप में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई
कैसा रहेगा तापमान ?(Temperature condition)
अगले 4 से 5 दिनों के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरने की संभावना है. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तापमान में इसी तरह की गिरावट आने की संभावना दिखाई दे रही है.
कहां-कहां होगी बर्फबारी ?
जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बर्फ गिरने की संभावना दिख रही है. साथ हिमाचल प्रदेश में भी एक-दो जगह शुरूआती हिमपात/बर्फबारी हो सकती है.
कहां पड़ सकता है कोहरा ?
वैसे तो देश के ज्यादा हिस्सों में मौसम साफ रहने वाला है लेकिन असम और मेघालय में कुछ जगह शाम और सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा रह सकता है.
Share your comments