Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में पारा लगातार लुढ़क रहा है. राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हवा की रफ्तार 16 से 18 किमी प्रति घंटा रह सकती है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है.
तमिलनाडु के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से भारी तबाही मचाई है. राज्य में भारी बारिश के कारण खेत, सड़कें, रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने बुधवार (20 दिसंबर) को भी तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में अगले चार दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले चार दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम छह डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं बुधवार से शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन बाद हल्के बादल छाए रहने से सर्दी बढ़ सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
इसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. कई क्षेत्रों में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी का ये दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. जहां, कुछ स्थानों पर बारिश और कुछ में बर्फबारी के आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश संभावना है. 24 घंटों के बाद तमिलनाडु और केरल में बारिश कम हो जाएगी लेकिन लक्षद्वीप में बारिश जारी रहेगी. उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिणी कर्नाटक में भी हल्की बारिश संभव है.
Share your comments