Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से ठंड की वापसी हो गई है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. अब कुछ दिनों तक पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी से राहत मिल सकती है, लेकिन आनेवाले दिनों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और बारिश फिर हो सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 11 से 13 मार्च तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 12 और 13 मार्च को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
देश भर में मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी पाकिस्तान पर और औसत समुद्र स्तर से 3.1 किमी ऊपर है। पश्चिमी हवाओं में गर्त अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है जो 70° डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर है. एक ट्रफ रेखा पश्चिमी विदर्भ से उत्तरी तमिलनाडु तक बनी हुई है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और आसपास के निचले स्तरों पर बना हुआ है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 9 मार्च को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. 10 और 11 मार्च को नई दिल्ली में दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी के साथ, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. वहीं, 10 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बता दें, पिछले 24 घंटे के दौरान, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हुई.
Share your comments