उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम का हाल बेहाल होते जा रहा है. देखा जाए तो भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित होने के कारण चक्रवात का असर कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं गंभीर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 6-10°C के बीच बने रहने की संभावना है.
वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 140-150 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएँ चल रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है-
अगले 5 दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी की 17 जनवरी,2024 को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है.
घने कोहरे की चेतावनी
IMD के रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली 17 से 18 जनवरी, 2024 के दौरान और कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि इन इलाकों में 19-22 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही कुछ हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा रहेगा. मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा रहेगा. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
शीतलहर की चेतावनी
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. पंजाब के कई हिस्सों में आज और आने वाले कल शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
Share your comments