Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में ठंड तेजी से बढ़ी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और गिरगा. जिससे कड़ाके की ठंड पड़गी. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ पड़ रही है. वहीं अगले 5 दिनों तक पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दरअसल, मौसम में आया ये बदलाव पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड काफी बढ़ गई हैय
दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना
रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ जहां उत्तर भारत ठंड की चपेट में हैं. वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को तमिलनाडु के 39 क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अनुसार, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तमिलनाडु में अगले सात दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी गुरुवार से लेकर शनिवार तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हो सकती है. वहीं केरल में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आज पथानामथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान के अनुसार, कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ेगी. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी, दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, 21 और 22 दिसंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा.
Share your comments