Weather Update: उत्तर भारत के राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड से कंपकंपा रहे हैं. कोल्ड डे के साथ-साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के राज्यों को कोल्ड डे और कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.
दिल्ली में कश्मीर से भी ज्यादा ठंड
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. बीते दिनों यहां शिमला से कम तापमान दर्ज किया गया था. जबकि, रविवार को ठंड और कोहरे ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया. रविवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान श्रीनगर के बराबर दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को मौसम के औसत से तीन डिग्री नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी.
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, देशभर में 24 जनवरी तक गंभीर ठंड का अनुमान लगाया है. पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में 20 जनवरी, 2024 से ठन्डे दिन से लेकर गंभीर ठन्डे दिन रहने की संभावना है. पंजाब के कुछ स्थानों पर 21-24 जनवरी, 2024 के दौरान गंभीर शीत लहर चलने की संभावना है. इसी तरह, हरियाणा और चंडीगढ़ के भी कुछ स्थानों पर 21-24 जनवरी, 2024 के दौरान गंभीर शीत लहर चलने की संभावना है. जबकि, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 20 और 21 जनवरी, 2024 से ठन्डे दिन से लेकर गंभीर ठन्डे दिन रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार
वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके में बारिश देखने को मिल सकती है. इसी तरह, लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो अगले दो दिन तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है.
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. जबकि, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घने कोहरा पड़ने की संभावना है. इन क्षेत्रों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनने के आसार हैं.
Share your comments